Maa Ashapura Mata Mandir, Gangadham Chowk
माँ आशापूरा चेरिटेबल चॅरीटेबल ट्रस्ट का यह भव्य मंदीर पुणे में (महाराष्ट्र) गंगाधाम चौक, शत्रुंजय मंदीर रोड, बिबवेवाडी में बनवाया गया है |
मंदीर में श्री गणेशजी, श्री सोनाणा खेतलाजी, श्री आशापूरा माताजी, श्री लक्ष्मी माताजी, श्री अंबा माताजी, श्री सच्चाई माताजी तथा श्री पद्मावती माताजी की अति सुंदर विलोभनीय, संगेमरमर की मुर्तिया स्थापीत की गई है | बिजली की पूणर्त: बचत करके सिर्फ सौर ऊर्जा से इस मंदीर में सप्तरंगी रोशनाई होगी इस प्रकार का पुणे में यह पहला सप्तरंगी मंदीर है |
